Internet की वो रोचक बाते जो किसी ना पता हो -Mobile se help



आज के इस युग में इंटरनेट के बिना कुछ भी सम्भव नही है हर कार्य को इंटरनेट पर किया जा सकता है ।
इंटरनेट एक ऐसा जाल है जिसमे सभी काम को आसानी से किया जाता है।
इंटरनेट से हम अपना समय बचाते है और घर बैठे ही काम को पूरा कर लेते है ।
इंटरनेट के जरिये हम सभी ज्ञान घर बैठे ही ले लेते हैं.
इंटरनेट ने आज दुनिया की तस्वीर बदल दी है। ये कहना शायद गलत नहीं होगा की बिना इंटरनेट अब जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आप इंटरनेट तो रोज इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमारा दावा है इंटरनेट से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा। आइये आपको इंटरनेट से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में बताते हैं।
Internet की वो रोचक बाते  जो किसी ना पता हो ।
Mobilesehelp.blogspot.com,technology facts,


1. World में  सबसे तेज इंटरनेट south कोरिया में चलता है  लगभग 33.5 Mb/Sec.  से चलता है ।

 2. फिलिपींस में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सबसे धीमा इंटरनेट चलता है। यहां लगभग 3.54 Mb/sec की स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध है।

3.इंटरनेट पर पहला रजिस्टड डोमेन नाम symbolics.com है ।

4. 1991 में इंटरनेट पर एक भी वेबसाइट नही थी और आज लगभग 100 मिलियन वेबसाइट मौजूद है ।

5.इंटरनेट पर पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को बनायीं थी  और उस वेबसाइट का नाम “info.cern.ch” था जो आज भी चालू है ।

6.  1992 में पहली बार ‘सर्फिंग द इंटनेट’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

7. भारत में इंटरनेट की शुरुआत BSNL ने 15 august 1995 में किया था

8. दुनिया का Cars.com अब तक का सबसे महंगा डोमेन नाम है। यह $ 872 मिलियन में बेचा गया।

9. पूरी दुनिया में 500  करोड़ से भी ज्यादा  लोग रोजाना इंटरनेट का उपयोग करते है ।

10. भारत में आज भी 40% लोग   यानि लगभग 60 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते है

11. दुनिया में सबसे ज्यादा internet  गूगल पर सर्च किया जाता है जो प्रत्येक सेकंड में करीब 60, 000 से भी ज्यादा सर्च किया जाता है ।

12.हर सेकंड internet पर करीब 27,000 GB का भारी ट्रैफिक होता है।

13 . इंटरनेट पर 5000 से भी ज्यादा New domain हर घंटे और 45 मिलियन हर साल रजिस्टर होते है।

14.  इंटरनेट पर रोजाना करीब 30,000 वेबसाइट हैक होती है जिसके बारे में लोग शायद ही जानते हो ।

15. इंटरनेट पर 37% से भी ज्यादा पोर्न वेबसाइट है.

16.दुनिया में सबसे तेज Gmail log in करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 1.16 सेकंड का है।

17 Free  wifi connection से अगर हम अपनी मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट करते है तो इससे हमारे मोबाइल का डेटा आसानी से चोरी किया जा सकता है

18 इंटरनेट पर हर सेकेंड में करीब 240 मिलियन ई-मेल भेजे जाते हैं.

19.इंटरनेट पर अकेले  youtube पर ही एक सेकंड में  एक लाख video देखी जाती है ।

20. Internet के द्वारा YOUTUBE पर पहली अपलोड  वीडियो  " Me to zoo " था

21.  इंटरनेट पर 40 लाख  से भी अधिक ब्लॉग है

22.  इंटरनेट पर हर सेकंड में 27,000 Gb का ट्रैफिक आता है ।
23. चीन में pc पर  इंटरनेट चंलाने वालो की सख्या से ज्यादा मोबाइल पर नेट चलाते है ।

24.Facebook पर हर सेकंड में करीब 50,000 से भी ज्यादा लाइक किये जाते है|

25. प्रत्येक सेकंड में इन्स्टाग्राम पर करीब 2000 फोटो अपलोड किये जाते है|

26 प्रत्येक सेकंड में करीब 1900  (video call) स्काइप कॉल किये जाते है

27. ब्रिटेन की 9 मिलियन लोगो की  आबादी ने कभी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया।

28. नासा का इंटरनेट कनेक्शन औसत अमेरिकी उपयोगकर्ता की तुलना में 13,000 गुना तेजी 91GB per second है.

29. भारत मे इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां 12 करोड़ 10 लाख लोगों की इंटरनेट की पहुंच हो चुकी है, जो कि कुल जनसंख्या का करीब 10 फीसदी 

ये थी इंटरनेट से जुडी कुछ रोचक बाते ये जानकारी आपको कैसी लगी ऐसे ही रोचक जानकारी पढ़ते रहिये Mobile se help पर
आप technology से संबंधित रोचक जानकारी के लिए हमारे facebook page की like कर सकते हो


Comments