अगर आप भी xiaomi को मोबाइल use करते हो तो जान लीजिये ये सच ताकि आप से ना हो सके गलती ।
1.# Xiaomi कम price में बेहतर फीचर के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है ।
2#. जब xiaomi का MI3 Launch हुआ था जब Mi ने MI3 के 15,000 मोबाइल सेट 2 सेकंड के under बेच दिया जिससे India में सबसे fast Selling माना गया ।
3. 2014 में Xiaomi ने एक दिन में लगभग 2.1 मिलियन के मोबाइल बेचे जिनकी कीमत 21 लाख थी यह रिकॉर्ड World giniz book में भी सामिल किया गया है जिसके बार3 में बहुत ही कम लोगो को पता है
4. Xiaomi का logo तो सभी को पता है लेकिन इसका मतलब क्या होता है बहुत ही कम लोग जानते है
Xiaomi दो चाइना word से मिलकर बना है
Xiao ------ LITTLE (छोटा)
Mi --------- RICE (चावल)
5. Xiaomi ने 2016 में 58 मिलियन स्मार्टफोन बेचे और 2017 में 70 मिलियन के आसपास बेचे थे
2017 में Xiaomi के दो फ़ोन popular बने
1. RADMI NOTE 4
2. RADMI 4
6. Xiaomi Company 2010 में start हुई थी इसको चाइना का APPLE भी कहते है ।
7. Xiaomi के सबसे अधिक मोबाइल फ़ोन INDIA में ख़रीदे जाते है और इनकी dimand भी बहुत अधिक है ।
8. xiaomi पर एक आरोप भी लगाया गया की वह अपने user का Data record और Contents को चाइना के सर्वर पर भेजता है । यह आरोप F- SECURE ने लगाया था जो साबित हो गया
Xiaomi ने भी मान लिया की वह अपने users का data और contents को चाइना के server पर send करते है लेकिन जब करते है तब कोई users mi Account को use करता हो और Mi cloud को use करता हो तो उसके Content को send करते है ।
दोस्तों अगर आप भी xiaomi का फ़ोन use करते हो तो Mi Account use ना करे ।
More:- history of xiaomi company
Comments
Post a Comment