जी है दोस्तो आप ने सही पढ़ा है कि जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ा जाए ।
आजकाल लगभग सभी घरों में जिओ फ़ोन होता है और सभी अपने जिओ फ़ोन में screen पासवर्ड लगा कर रखते है । लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि फ़ोन का पासवर्ड हमारे याद नही रहता है हम पासवर्ड भूल जाते है या फिर किसी और के द्वारा पासवर्ड बदल दिए जाएं तो ऐसे में हम फ़ोन को दुकानदार के पास ले जाते है या फिर किसी softwer के पास जाते है वो आपके फ़ोन का लॉक तो तोड़ देता है लेकिन उसके बदले पैसे लेता है ।
अगर आप पैसे नही देना चाहते हो या फिर आप खुद lock तोड़ना चाहते हो तो हमारे द्वारा बताए गये तरीके को उपयोग में ले ।
>> पासवर्ड तोड़ने से पहले कुछ बाते जरूरी
1. आपका मोबाइल 60% चार्ज होना चाहिए
2. पासवर्ड तोड़ने से पहले सिम को हटा लेनी चाहिए
जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े ?
जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े ?
1. सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन को power off या बंद कर दे ।
2. बंद होने के बाद आपको एक साथ
Red button + star button (*)
पर click करना है जब तक screen on न हो जाये ।
3. अब आपको jio money वाला बटन को दबाना है उसके बाद jio बटन को दबाना है उसके बाद mobile रिकवरी मोड़ पर आ जायेगा
4. अब आपको down बटन दबा कर नीचे आना है
Wipe data / factory reset ऑप्शन पर ok करना है
5. फिर आपको YES पर क्लिक करना है फिर आपका मोबाइल स्वीच ऑफ हो जाएगा ON होते ही आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा पासवर्ड हट जायेगे ।
दोस्तो आशा करता हु की आपको पोस्ट पसंद आई होगी और आपके काम भी आई होगी फिर भी आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो आपके सवाल का जबाब जरूर मिलेगा
nice
ReplyDelete