Gadi ke number se malik ka naam pata kare - Mobile se Help



Gadi ke number se malik ka naam pata kare - Mobile se Help
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे ?

Mobile se gadi ke malik ka naam jane ,gadi number se ghar baite jane Malik naam, gadi details, mobile se help,

दोस्तो आप सभी ने कभी कोई  पुरानी गाड़ी खरीदी होगी  तो आपको  परेशानी आती है कि यह गाड़ी किस के नाम है  , गाड़ी का मालिक सही है या फिर यह  गाड़ी चोरी की तो नही है ? यह गाड़ी कब बनी और model नंबर या इंजन नंबर सही है या गलत है या फिर कोई गाड़ी से दुर्घटना हो जाये तो उसके मालिक का कैसे पता लगाएं अपने मोबाइल से ?

इन सभी सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा ।
तो दोस्तो आप गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी से सभी जानकारी के लिए  3 तरीके है जिनकी मदद से आप पता कर सकते है ।

1.website se
2. App se
3.sms करके

1. वेबसाइट से (website से)
- किसी भी साधन के नंबर से डीटेल पता करने के लिए आपको ministry of road transport and हाईवे की वेबसाइट पर जाना होगा जो कि यह goverment वेबसाइट है और पूरी तरह से trusted है
आप यहाँ click करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर पहुच सकते है इसके बाद आपके सामने कुछ इन तरह से पेज दिखाई देगा ।
Vehicle no. में आपको उस गाड़ी नम्बर डालना है जिसकी आपको डिटेल्स चाहिए उसके बाद वरीफिकेशन कोड में आपको जो भी कैप्चर दिखाई दे .
उसके बाद आपके सामने उस गाफी के मालिक नाम और address आ जाएगा ।
इसके बाद भी आप भी आप मालिक का नाम नही जान पा सके तो या फिर आप वेबसाईट से नही देखना चाहते है तो मोबाइल app के द्वारा देख सकते हो


2.Mobile app se – अपने मोबाइल पर यह details देखना के लिए आपको अपने मोबाइल में playstore से यहाँ Apple store से  MPARIVAHAN नाम का APP download करना पड़ेगा ।
अपने android फ़ोन में Mparivahan को install करने के लिए यहाँ  click  करे  और iphone में Mparivahan app ko install करने के लिए यहाँ click करे ।
यह अप्प पूरी तरह से सिक्योर है इस एप्प को NIC द्वारा बनाया गया है यह अप्प कुछ इस तरह के बाद आपको ओपन करना होगा ।
अप्प को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डिज़ाइन शो होगा
यहाँ पर आपको ऊपर बहुत सारे option दिखाई देंगे आपको RC पर click करना हो  गया जैसे ही RC पर क्लिक करके आप उस गाड़ी का नंबर डालेगे
गाड़ी के नंबर डालते ही आपके सामने उस गाड़ी के मालिक और उसके RTO से जुड़ी सारि जानकारी आपके सामने  आ जायेगी
और उसकी detail आपके सामने आ  जाएगी आप चाहे तो उस गाफी के चालान का  कटे है आप वो भी देख सकते है


3. SMS ke dwara (मेसेज के द्वारा )  यदि आपके पास स्मार्टफोन नही है तो आप बिना इंटरनेट के भी गाड़ी के बारे में जानकारी पा सकते है इसके लिए आपके मोबाइल में  1.50 RS  से अधिक बैलेंस होना चाहिए
किसी भी वाहन की जानकारी के लिए आपको अपने समझ बॉक्स में 6यह लिखना होगा

 VAHANVEHICLE NUMBER
और इस मैसेज को आपको
 7738299899  पर भेजना होगा ।
जैसे ही आप यह sms कर देते है आपको तुरंत ही गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी से जुड़ी जानकारी sms के जरिये मिल जाएगी जैसे owner नाम और वह गाड़ी कौनसी है और उसका insurance कब तक है  कोनसा मॉडल है ये सब जानकारी मिल जाएगी ।



Conclusion
यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको गाफी के नंबर से मालिक का नाम और adress से related जानकारी आपको समझ आ गयी होगी यदि आपको  6यह जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये और सभी तक जानकारी पहुचाये ।
आपके मन मे यदि कोई Question है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।


2 Comments

  1. bhai apaki site par monthely kitane user ate hai.
    earning

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhai hamare blog par almost 10,000 user aate hai ...

      Aap se ek salah leti ki hum youtube channel bana lete to kaise hoga aapki ray jarur bataye ...

      Delete

Post a Comment

Previous Post Next Post