Aeroplane mod kya hai ?
Aeroplane मोड़ option का use कहा लिया जाता है और क्यों लिया जाता और यह हमारे क्या काम आता है ये सवाल हमें परेशान करते रहते है । जब कभी भी हम Aeroplane से सफ़र कर रहे होते है तब हमें Mobile switch off या Aeroplane मोड़ on करने के लिए कहा जाता है ऐसा क्यों कहा जाता है आखिर Aeroplane मोड़ है क्या (what is Aeroplane mod )
इस article को पूरा पढ़ने पर Aeroplane मोड़ से सभी सवालो के जबाब मिल जायेगे सबसे पहले जान लेते है Aeroplane mod है क्या ?
मोबाइल में Aeroplane mod क्या है ? (What is Aeroplane mode in mobile )
Aeroplane मोड़ एक setting है जो सभी mobile ,Leptop ,teblet में होती है यह setting Transmission Network को पूरी तरह से बंद करने काम कार्य है यानि की जब कभी हमें मोबाइल में कॉलिंग बंद करना होता और network ऑफ करना होता है तो हम Aeroplane मोड़ का use करते है ।
इस मोड के on होने के बाद wifi , Bluetooth, Gps setting, सभी बंद हो जाते है ।
Aeroplane mode को अलग अलग नामो से जाना जाता है Flight mode ,Stanalone mode , Offline mode इन सभी का काम एक ही होता है नेटवर्क को बंद करना Aeroplane मोड को मोबाइल में चालू कैसे करें मोबाइल में कैसे on / off करे ? Aeroplane मोड को on off आप कही तरीको है ।
1. NOTIFICATION पैनल से on ,off करे
सभी मोबाइल में नोटिफिकेशन पैनल होता है उसमे बहुत से option होते है उन्ही में एक Aeroplane mode का होता है आप नोटिफिकेशन पैनल को निचे ला कर इस पर click करके on कर सकते है और दुबारा click करने पर off हो जायेगा आप जैसे ही इसको on करोगे तो आपको मोबाइल natework की जगह Aeroplane को चिन्ह आ जायेगा जिसका मतलब Aeroplane मोड on है और इसको off करने पर यह चिन्ह हट जायेगा
2. सेटिंग में जाकर के एयरोप्लेन मोड़ को on ,off करना ।
मोबाइल की Setting में जाकर भी आप aeroplane मोड को on या off कर सकते हो इसके लिए सेटिंग में More option पर click करे वह पर आपको यह option मिल जायेगा जिसकी मदद से आप इस मोड को चालू या बंद कर सकते हो ।
3. Power बटन से Aeroplane मोड ऑन ऑफ करना ।
आपके मोबाइल में आप power बटन की मदद से भी aeroplane मोड ऑन ऑफ़ कर सकते है । यानि की मोबाइल ऑफ करने के लिए दबाये रखना है वहा पर आपको Aeroplane मोड का option दिख जायेगा ।
Aeroplane मोड को on करने के फायदे
1. मोबाइल में Aeroplane on करने पर आप कोई भी कॉल नही कर साते और न ही किसी को कॉल आएगा
2. मोबाइल की battery बचाने का काम करता है