mobile se blogging kaise kare puri jankari hindi me -MOBILE SE HELP

यदि आप सच में blogging की शुरुवात करना चाहते हैं तब मेरे हिसाब से आपको Mobile Blogging से इसका प्रारंभ करना चाहिए अगर आपके पास laptop या desktop खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. क्यूंकि आजकल हर किसी के पास Android SmartPhones उपलब्ध हैं. ऐसे में आपको किसी दुसरे चीज़ खरीदने की कोई भी जरुरत नहीं है.


Mobile se blogging, blogging hindi, blogging ,blogger

Blogging कर  उससे पैसे कमाने के लिए आप Mobile का इस्तमाल कर सकते हैं. यहाँ बस एक ही दिक्कत है की Mobile phones की screen size थोड़ी छोटी होती है. अगर आपको screen size से कोई दिक्कत नहीं है तब आप बेझिजक blogging की शुरुवात कर सकते हैं.

Mobile से blogging करने के क्या फायदे हैं ? 

1. Mobile के इस्तेमाल  से आप आसानी से अपने blog को कहीं भी और कभी भी manage कर सकते हैं.

2. इसके मदद से आप अपने posts को लिख सकते हैं.

3. आप Mobile से अपने articles के लिए picture भी edit कर सकते हैं.

4. Social Media और दुसरे जगह आप आसानी से अपने articles का promotion कर सकते हैं.

5. आप Google analytics के mobile version का इस्तमाल कर अपने blog की traffic भी देख सकते हैं.

6. Google Adsense से blog की earning भी देख सकते हैं.

7. बड़े computers के जगह में Mobile Blogging एक बहुत ही बेहतरीन investment हैं अगर आप नए नए blogging की field में आये हुए हैं और इसे पहले सीखना चाहते हैं.

Mobile Blogging करने के लिए 10 Best Apps

1. Blogger App

2. WordPress App

3 . Microsoft words app

4. Google Analytics app

5. Quara App

6. Google Adsense App

7. Google Drive App

8. Sinium Seo Tools App

9. Pixabay App

10. Picsart App

वेसे Mobile से blogging करने में आपको कुछ चीज़ों में आपको परेसनी आ सकती है. 


More :-. 

Blogging ke tips



जेसे की :· यदि आप design के शोकिन हैं और अपने blog का design बेहतर बनाना चाहते हैं तब ये काम mobile से कर पाना संभव नहीं है. क्यूंकि designing के लिए codes को edit करना होता है.

· छोटी screen होने के कारण आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित काम करने में ज्यादा समय लग सकता है. जो की आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है.

· छोटे screen में ज्यादा काम करने से ये आपके आखों के लिए ठीक नहीं है. इससे उसमें तकलीफ हो सकती है.

वैसे अगर आप सच में blogging करना चाहते हैं तब आप आसानी से mobile से blogging कर सकते हैं और अगर आपने थोडा धैर्य रखा तब आप इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं.

दोस्तों अगर आपको ये बताना है की ये पोस्ट आपको पसंद आयी या नहीं अगर आपको यह कुछ हेल्पफुल लगे तो आगे ब्लॉग्गिंग के बारे में एक सीरीज चलाऊ  इसमें आपको सिंपल से लेकर पुरे SEO तक स्टेप से डालूगा तो आप कमेंट कर के जरूर बताये 

 एक Technology से सम्बंधित Blog जिसका मुख्य उद्देश्य है अपने users को technology, blogging, SEO, internet जैसे topics पर अच्छी जानकारी प्रदान करना है. इन articles को पढ़कर उन्हें जरुर लाभ मिलेगा. मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की हमारी Team निरंतर ये प्रयत्न करती है की कैसे वो आप लोगों तक बेहतर जानकारी पहुंचाएं. इसके साथ आपके सभी सवालों का सही जवाब प्रदान करें. यदि आप भी चाहते हैं की हम आप लोगों तक और ज्यादा quality content पहुंचाएं तब इसके लिए आपको हमें थोडा support करना होगा. इसके लिए बस आपको Upvote Button को दबाना होगा और इसे social media में share करना होगा. ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारी जानकारी पहुँच सकेगी. आपकी ये छोटी कोशिश बहुतों के काम आएगी.

(आपकी और से थोडा भी प्रशंसा और इमानदार feedback हमें और भी लिखने को प्रेरित करता है. किसी ने सच ही कहा है “एक व्यक्ति जिसे की उसके कर्मों के लिए सहारा जाता है वो हमेशा उम्मीद से दुगना काम खुदबखुद करता है ” )

आपके समय के लिए धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post