How to Use Xender App in Jio Keypad Phone ? जिओ फ़ोन में xender से files कैसे भेजे


Jio Phone Me Xender Se Files Transfer Kaise Kare ?


Mobile, jio phone, mobilesehelp.blogspot.com



Friends जैसे कि आप जानते  है कि जिओ ने अपने 2 कीपैड फ़ोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसने लाखो लोगो ने यूज़ करना शुरू कर दिया  राजस्थान में जिओ फ़ोन कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है क्योंकि राजस्थान की सरकार ने एक स्किम के अनुसार राजस्थान में जिओ फ़ोन सिर्फ 95₹ में मिल रहा है इस लिए जिओ फ़ोन भी जिओ सिम की तरह बहुत ही कम समय मे बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है ।


इसके यूज़र्स बढ़ने की सबसे बफ वजह ये है कि इसमें ऐसे बहुत से फीचर्स है जो कि एक स्मार्टफोन में ही होते है


इस कारण से बहुत ही कम समय मे जिओ कीपैड फ़ोन लाखो लोगो ने इसे यूज़ करना स्टार्ट कर दिया है आप के पास भी जिओ फ़ोन जरूर होगा ।


तो अब क्योंकि इतने लोगो के पास जिओ कीपैड फ़ोन है तो बेसिक सी बात  है कि हमे उस जिओ फ़ोन में दूसरे एंड्राइड फ़ोन से अपना डेटा जैसे फ़ोटो , वीडियो ,ऑडियो आदि शेयर करने की जरूरत पड़ती रहती है ।


लेकिन आप जानते की कीपैड फ़ोन में फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ bluetooth ही होता है जिसकी डेटा ट्रांसफर करने की स्पीड बहुत ही कम होती है इसलिए हम कीपैड फ़ोन में ज्यादा स्पीड से डेटा ट्रांसफर नही कर सकते है

लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है  जिसके द्वारा आप अपने जिओ फ़ोन में xender चला सकते है और xender के मदद से एंड्राइड मोबाइल और जिओ फ़ोन को कनेक्ट करके अपने डेटा जैसे फ़ोटो ,वीडियो ,ऑडियो आदि को बहुत कम समय मे ट्रांसफर कर सकते है ।



जिओ फ़ोन में xender कैसे डाउनलोड करे ?




जिओ फ़ोन में xender से कोई भी फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए आपके पास कुछ चीज़ें होनी चाहिए तभी आप ऐसा कर पाएंगे जो कि ये है



1. एक जिओ फ़ोन होना चाहिए


2.एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए जिसमें सेन्दर इंस्टाल होना चाहिए


3. उस एंड्राइड फ़ोन में इंटर्नवत डेटा भी होना चाहिए



तो अगर आपके  पास ये 3 चीज़े है तो आप ऐसा कर सकते है तो चलिए अभी हम  जानते है कि xender को जिओ फ़ोन में यूज़ कैसे करे ।




1. सबसे पहले उस एंड्राइड मोबाइल में इंटरनेट ऑन करना है


2. उसके बाद उस एंड्राइड मोबाइल में xender app को डाउनलोड करे और अगर पहले से ही है तो उसे अपडेट कर ले
क्योकि ये फीचर्स नये xender में किया गया है ।



3. उसके बाद xender को ओपन करे और उस प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे ।

4. फिर इस तरह से आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेगे ।
कनेक्ट जिओ फ़ोन to xender

यहाँ आपको कनेक्ट to जिओ फ़ोन पर क्लिक करना है


5. उसके बाद Next पेज में create हॉटस्पॉट पर क्लिक करे ।


6. फिर ऐसा पेज ओपन हो जाएगा


 NOTE:-    आपको जिओ फ़ोन को xender से कनेक्ट करने के लिए 3 step बताये जायेगे जिनको फॉलो करें

1. सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर wi-fi को ऑन करना है और हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना है


2. उसके बाद जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करे ।

3.उसके बाद ब्राउज़र के URL box में आपको ये कोड डालना है ( आपको उस एंड्राइड मोबाइल में कोड मिलेंगे वो ही डालना है )


जब आप कोड को बिल्कुल सही से दाल दे तो उन के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दे ।

बस उसके बफ उस जिओ मोबाइल में xender ओपन हो जाएगा और आपके सामने उस एंड्राइड मोबाइल की सभी फाइल्स दिखने लगे जाएगी जिनको आप एक क्लिक में अपने जिओ फ़ोन में डाउनलोड या कॉपी कर सकते है .।

इस तरीके से आप xender जिओ मोबाइल  में चला कर के फाइल्स को डाउनलोड या सेंड कर सकते हो ।अगर आपको इस प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम आये या आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो ।.


मैं आशा करता हु की जिओ फ़ोन में xender से फाइल्स ट्रांसफर कैसे करे ? ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको ये जनक्ति अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।और ऐसी लाजबाब tips and ट्रिक के लिए Mobile se Help साइट पर आते रहिये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post