घर बैठे पेंशन कैसे चेक करे जानिए पूरी जानकारी ?
नमस्कार दोस्तो आप का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में आज का आर्टिकल हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम पेंशन से सभी प्रकार की प्रॉब्लम को जानेगे ।
कैसे घर बैठे ही अपने मोबाइल से कुछ मिनटों में जान पाएंगे कि आपकी पेंशन बैंक में आई है या नही अगर आपके दादा या दादी या फिर कोई भी जिसकी पेंशन आती है तो उसको बैंक में जाने से परेशान न होये इसलिए आप अपने मोबाइल से ही पता कर सकते है की पेंशन बैंक में आई है या नही
कभी कभी सरकार पेशन डालने में लेट हो जाती है जिसकी वजह से लोगो को परेशानी भुगतनी पड़ती है बैंक में जाते है तो बैंक वाले मना करते है ।
अगर आपकी पेंशन नही आ रही है और आप को कभी दिन से परेशानी हो रही है आप ईमित्र बार बार पर जाते है लेकिन कुछ नही हो पाता है ईमित्र वाला पैसे लेता है । इन सभी से बचने के लिए आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और जाने की कैसे free में पेंशन का status जान सके ।
How Do I check my pension status ?
पेंशन को कैसे चेक (स्टेटस) कर सकते है ?
1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में browser ओपन करना है उसमें आपको RAJSSP सर्च करना है
या फिर आप सीधे click करने जा सकते है
2.अब आपको नीचे फ़ोटो दिखाई दे रहा है जैसे ओपन होगा
3. अब आपको report ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे इमेज के दिखाई दे रहा है ।
4. अब आपको आपको pensioner online status पर क्लिक करना है
5. अब आपकी स्क्रीन पर Application no. का ऑप्शन आ रहा होगा वहां पर आपको ppo यानी कि RJ-S- 01123446 जैसे नंबर होंगे उनको आप अंको को ही डाले और नीचे कैप्चर को भरे
और SHOW STATUS पर क्लिक कर दे।
अब आप अपनी पेंशन का STATUS जान सकेंगे कि आपका लास्ट पेमेंट कब हुआ
तो दोस्तो ये थी पेंशन को अपने मोबाइल से चेक करने का तरीका जिससे आप कभी भी कही भी सिर्फ 5 मिनिट में पेंशन का पता कर सकते है बिना बैंक या एमित्र के
दो आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete