Paytm se free me paise kaise kamaye -Mobile se Help



Paytm payment,paytm se paise kamaye ,paytm se online paise kamaye,


दोस्तो आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे के तो सुना ही होगा लेकिन कभी किसी ने बताया नही होगा
Paytm से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा और आज हम आपको paytm से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताया है आपको paytm से पैसे कैसे कमाए के लिए यह पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े ।


1. कैशबैक से पैसे कमाए:


ऑनलाइन रिचार्ज/शौपिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की हमें कैशबैक भी मिल जाता है जो किसी शॉप पर नही मिलता. आजकल सभी ऑनलाइन कंपनियाँ अपने कंपनी का सेल बढाने के लिए कैशबैक के ऑफर्स देती रहती है. Paytm भी आपको रिचार्ज/बिल पेमेंट/शौपिंग करते समय कैशबैक देती है. याद रहे कैशबैक के लिए आपके पास प्रोमो कोड का होना जरुरी है वैसे कुछ ऑफर्स में बिना प्रोमो कोड डाले भी कैशबैक मिल जाता है. प्रोमो कोड आप Paytm के ऑफिसियल वेबसाइट/एप्प से प्राप्त कर सकते हो या फिर गूगल पर Paytm प्रोमो कोड सर्च करने से भी आपको मिल जायेगा. याद रहे सभी प्रोमो कोड का अपना एक एक्सपायरी डेट निर्धारित होता है जिसके बाद वो काम नही करता इसलिए एक्सपायरी डेट से पहले उसे प्रयोग में लाना होता है.
सबसे पहले तो आप Paytm अकाउंट में कुछ पैसे जमा करे फिर अपने दोस्तों को बोले की जब भी उनको रिचार्ज/बिल पेमेंट/शौपिंग करना हो आप उनकी मदद करोगे इससे उनका समय भी बच जायेगा. जब आपका दोस्त इस बात के लिए राजी हो जाये तब आपको अपने Paytm से उसका काम पूरा कर देना है. एक बात का ध्यान रहे जब भी आप Paytm से कुछ करे उससे पहले कोई बढ़िया प्रोमो कोड पता करे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा कैशबैक मिले. मान लीजिए आपका दोस्त आपसे 1000 रुपया का रिचार्ज करवाता है और आपको Paytm 10% कैशबैक देता है तो आप इस रिचार्ज से 100 रुपया कमा लेते हो.

2.Paytm सेलर बने और पैसे कमाए:


आपको शायद पता न हो लेकिन पहले Paytm का इस्तेमाल सिर्फ रिचार्ज करने के लिए होता था लेकिन जैसे जैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी शौपिंग भी इसमें जोड़ दिया गया. Paytm सेलर बनके आप Paytm से अच्छी कमाई कर सकते हो. आप Paytm पर खुदका स्टोर खोल सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो. Paytm से दस करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हुए है और एक लाख से ज्यादा सेलर Paytm से जुड़े हुए है और अच्छा पैसे कमा रहे है. जैसा की मैंने आपको बताया Paytm से 10 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक जुड़े हुए है मतलब आप जो भी Paytm पर सेल करते हो वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आसानी से पहुच जाता है.
चलिए इस बात को एक उदहारण के साथ समझते है मान लीजिए दो दूकान है एक दूकान बहुत भीड़ भाड़ वाले इलाके में है वही दूसरी दूकान ऐसे जगह पर है जहाँ लोगो का आना जाना बहुत कमा है अब आप सोचिये किस दूकान पर ज्यादा ग्राहक आयेंगे ? बिल्कुल ग्राहक सबसे ज्यादा उस दूकान पर जायेंगे जो ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में है ठीक उसी तरह Paytm पर 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है मतलब आप जो भी सेल करते हो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचता है और आपका सामान जल्दी सेल जाता है. अगर आप भी Paytm सेलर बनकर Paytm पर सामान बेचना चाहते हो तो पेटीएम सेलर पेज पर जाये और अपना अकाउंट बनाये.


3. Paytm एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े:


आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा अगर नही सुना तो कोई बात नही मैं आपको बताता हूँ की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है. एफिलिएट मार्केटिंग उसे कहते है जब आप किसी कंपनी का सामान सेल करवाने में मदद करते हो जिसके बदले वो कंपनी उस सामान के दाम का कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के रूप में देती है. Paytm के साथ भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो जब कोई आपके द्वारा Paytm से कुछ खरीदता या रिचार्ज करता है उसका आपको कमीशन मिलता है.
मैं आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा Paytm एफिलिएट मार्केटिंग से आप डायरेक्टली नही जुड़ सकते इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी कंपनी की मदद लेनी होगी. कुछ ऐसे थर्ड पार्टी साइट्स है जहा अकाउंट बनाकर आप Paytm एफिलिएट का हिस्सा बन सकते हो और पैसे कमा सकते हो. Paytm एफिलिएट मार्केटिंग बहुत से साईट से आप ज्वाइन कर सकते हो लेकिन सबसे बढ़िया Cuelinks है जिसमे Paytm ही नही अन्य एफिलिएट मार्केटिंग का भी आप हिस्सा बन सकते हो. एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के बाद आपको एक लिंक मिलेगा जिस लिंक से अगर कोई कुछ खरीदता है तो इसका कमीशन आपको मिलता है.


4. Paytm UPI  से

दोस्तो paytm में आप UPI की मदद से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको एक बैंक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे ट्रांजीशन करने होते जिसमे आप PAYTM पर कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते है ।

Upi से पैसे कमाने के लिए आपके पास बैंक account होना चाहिए अगर आप के पास बैंक account है तो आप उससे दूसरे एकाउंट में पैसे सेंड करने पर paytm आपको cashback के रूप में पैसे देता है जिसमे आप पैसे आसानी से कमा सकते है ।

Final Words:

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Paytm से पैसे कैसे कमाए. यह वो तीन तरीके है जिनके मदद से आप Paytm से पैसे कमा सकते हो देखिये हर काम में मेहनत चाहिए होता है इसलिए धेर्य बनाये रखे और अपना काम इमानदारी के साथ करते रहे किसी दिन आप भी Paytm से पैसा कमाना शुरू कर दोगे इसलिए अपने काम के प्रति पूरी तरह वफादार रहे. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आय हो तो शेयर जरुर करे.

br /> Paytm se paise kaise kamaye ,paise se paise kamaye hindi me ,

Post a Comment

Previous Post Next Post