Blog kya hai aur kaise banate hai full jankari



अगर आपने इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सुना है तो आपने ये भी जरूर सुना होगा की blog या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये। क्योकि ब्लॉग से पैसे कमाना इंटरनेट का सबसे अच्छा तरीका  माना जाता है ।
आप भी अगर online या इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की Blog कैसे बनाते है या फिर ब्लॉग बनाने के लिए किस किस चीज़ की जरुरत पड़ेगी । इंटरनेट  पर आपको पैसे कमाने के हजारो तरीके मिल जायगे  लेकिन bloging   सबसे  best तरीका है । तो चलिए शुरू करते ब्लॉग की पूरी जानकारी और आपके मन में आये सवालो के जबाब के साथ ।


Blog ,blogging, blogger, blog tips,Mobilesehelp


 Blog kya hai  - ब्लॉग क्या है ?
Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है
जैसे हम Facebook  Twitter पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से उपयोग कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है

Blogging kya hai-ब्लॉगिंग क्या है

Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है   Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है

Blogger kya hai-ब्लॉगर क्या है
जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की help होती है और लोग उसे पढ़ना  पसन्द करते है
जाये हो जानकारी technology ,Education, ya फिर कोई भी जानकारी हो ।
इन सब को पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आते है तो चलिये देखते है आपके सवाल और उनके जवाब


ब्लॉग  बनाने के फायदे - Benefits of Blogs 
Blog बनाकर या Blogging करके हमें कोई नुकशान नहीं होता, 

बल्कि ब्लॉग से Benefits ही Benefits है। कुछ points यहाँ इस प्रकार दिया गया है।  
अपनी ज्ञान को एक दुसरे से share करके यानि ब्लॉग में articles को लिखके, ब्लॉग से हम पैसे भी कमा सकते है।इन्टरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है। ब्लॉग एक ऐसा जरिया जहाँ पर आपको कुछ-न-कुछ न्यू जानकारिय मिलती रहती है। आप इसे सीखते भी है, ओर सिखाते भी है। ब्लॉग बनाना बहुत ही आसन है, simple ब्लॉग बनाने में हमें Technical Knowledge या coding की जानकारी जरुरत नही पड़ती।
ब्लॉग एक ऐसी जगह है, जहाँ आप अपनी बातों को कम समय में हजारों लोगो तक पंहुचा सकते हों। ब्लॉग किसी भी भाषा में लिखा सकते है।  इसमें कोई रोक-टोक नही है। ब्लॉग बनाने के लिए कोई Technical पढाई जरुरी नही पड़ती, ब्लॉग कोई-भी आम-व्यक्ति बना सकता है।  सबसे बड़ी बात तो यह है की Blogging करके आपका ज्ञान कम नही होता, बल्कि ज्ञान बढ़ता है।
Blogging कर के आप घर बैठे अपने ज्ञान के साथ साथ हजारो पैसे कमा सकते हो ।
बिना कुछ invest किये फ्री से शुरुवात करे पैसे कमाने का आसान तरीका है

क्या blog से पैसे कमाए जा सकते है ?
Ans- हाँ बिल्कुल एक Blog बनाकर उसे पैसे कमाए जा सकते है एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी होती है जब लोगो द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप Google Adsense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है ऐसे करके आप एक website बना सकते है ।

Blogging किस विषय या टॉपिक पर बनाये ?
मैं आपको पहले भी बता चूका हु की आप किस क्षेत्र में ज्यादा जानकरी जानते है उस पर  blogging start करे । जैसे खेल, स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना Blog और वेबसाइट बना सकते है

amily: "times" , "times new roman" , serif;">
Website और blog में क्या अन्तर है ?
वेबसाइट बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते है जबकि blog एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है

क्या Blog बनाने के लिए पैसे लगते है ?
जी सभी जानते है की google के product free में ही मिलते है उसी प्रकार  blog  भी बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसा नही लगता है

 Blog kaise banate hai -ब्लॉग कैसे बनाते है 


Step 1  सबसे पहले आपको chromo ब्राऊजर open करे और गूगल search करे ।




Step 2  right side पर click करके डेस्कटॉप पर क्लिक करे ।




Step 3 Google पर blogger.com search करे blogger सर्च होने पर उस पर क्लिक करे ।

Step 4 इसके बाद आपको Email से  loginहोना है ।


Step 5  blog नाम लिखना है (जिस नाम से आप वेबसाइट बनाना चाहते है )




Step 6 ब्लॉग के लिए templet use करना है बस आपकी वेबसाइट तैयार है ।


Blogging और वेबसाइट दोनो पर काम करने के लिए हमे step by step चलना पड़ता है इंटरनेट पर कोई भी ऐसी वेबसाइट आपको नही मिलगी जो आपको ये बताये की Blog बनाने के बाद क्या करे यह पर में आपको step by step बताऊँगा की पहले क्या करना है फिर उसके बाद क्या करना है और फिर उसके बाद क्या करना है बिल्कुल शुरू से लेकर आखिर तक और गूगल एडसेंस से आसानी से अपने ब्लॉग को जुड़ने तक के सफर तक बस आपको हमारी पोस्ट को पढ़ते रहना है ।
तो दोस्तो एक blogger होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप blogging करना चाहते है तो सबसे पहले blogging कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्टर लिखने से आप अपने ब्लॉग को पॉपुलर नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है।


ये भी पढ़ें
Top 5 secret blog ya website par traffic badhane ke


दोस्तो आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसे मदद मिले अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करे आपके सवाल का जवाब आपको जरूर मिलेगा



अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो शेयर करना न भूले क्योकि आपकी छोटीसी मदद किसी की जिंदगी बदल सकती है ।

अगर आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दे आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा और हाँ दोस्तो Blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमे कोई तरह की सेटिंग करनी पड़ती है और अपने Blog को लोगो तक पहुचने के लिए उसे वेबसाइट की तरह google से जोड़ना पड़ता है और कोई तरह कोई चीजे करनी पड़ती है अब जानते है  blog को बनाने के step by step जानकरी


Comments

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. blog par aane ke liye thanks aur blog ki jankari ke liye visit kare https://mobilesehelp.blogspot.com/search/label/Blogging par puri jankari

      Delete
  3. Aapne domain purchase nhi kiya fir bhi aapke ad chal rahe h adsense approve ho gya h kya appka ya koi aur ad network use krte h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji haa maine domain purchase nhi kiya aur ye ads google AdSense ke hain..
      Thanks for visit mobile se help par..

      Delete
  4. blog kya hai? Nice details. Apne kaafi achi tarha se samjhaya. Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. blog par aane ke liye thanks aage aur blog ki jankari ke liye visit kare
      https://mobilesehelp.blogspot.com/search/label/Blogging
      aur blog ke bare me paye puri jankari ..

      Delete

Post a Comment