Whatsapp ke 5 नये फीचर्स जिनका किसी को नहीं पता

दुनिया के दो अरब लोगो तक पहुँच रखने वाले whatsapp जो सभी लोगो का प्रिय App बनता जा रहा है उस whatsapp ने हाल ही में अपने platform पर कुछ बदलाव किये है उनको आजमाने के लिए whatsapp update करना होगा ।
Whatsapp कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है

Mobile se Help,whatsapp ,


आइये  जान लेते की whatsapp ने क्या क्या फीचर्स update किये है


1  GROUP VIDEOS AUDIO CALLING

अब आप whatsapp पर भी video ,audio कॉल को 3 पार्टिसिपेंट्स जोड़ सकते है यानी की अब आप whatsapp  पर भी  video call को  comprish कर सकते हो ।
इसके लिए आप whatsapp calling  करते समय screen के दाहिनी तरफ ADD CALL पर click करने अपने दोस्तों को जोड़ सकते हो ।


2. ONLY Admin POST

  whatsapp update करने पर आप  ये फीचर्स का उपयोग कर सकते हो
Whatsapp ने group admin Crontext को बड़ा दिया है जिसकी मदद से  अब admin तय करेगा की group icon ,  Description ,group Name , और group में post कौन कौन कर सकता है ।
Whatsapp के द्वारा दिया गया फीचर बहुत काम आएगा । इस फीचर की मदद से फालतू के messege बंद किये जा सकते है ।


3. MESSENGE FORWARDING
  अब users यह जान प् सकते है की जो meseege उन्हें send किया गया है वह forwarding है या नही
एक messenge forward करने की सीमा 5 कर दी गयी है ।

4.  Mark as read 
 Whatsapp के  New update में आपको जो Notification आता है तो screen में सीधे ही messege को पढ़ सकते  है ।

5. Groups
Whatsapp जल्दी ही group  कैचअप फीचर भी ला रहा है जिसके मदद से  Messege  तक जल्दी पहुच जाये
इसके लिए chat के बाटम Right कार्नर में @ के सिबल पर tap करना होगा ।






Comments