Top 10 Blog ke liye Post Ideas lane ke - post likhne ke ideas mobile se help
हेलो दोस्तो ये पोस्ट उन लोगो के लिये है जिनका नया नया ब्लॉग बना हो और अगर आप उनमे से है जो ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो भी ये पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए
जो मेरे साथ होता है वो ही मैं मानता हूं और वो ही Experience आप लोगो के साथ शेयर करता हूँ
कभी कभी आपके साथ भी हो जाता होगा वो ये की पोस्ट किस Topic पर लिखे मांड में आता होगा यार ये सब तो पहले से ही लिखा हुआ है या कुछ idea ऐसे आते होंगे जिनके ऊपर आप पहले सही लिख चुके हों तो ऐसे में अब क्या करे इस वजह से आप कोई पोस्ट नही लिख पाते हो
मुझसे बहुत से लोगो ने ये सवाल पूछते है कि हम पॉय के लिए idea कहा से लाये क्योंकि सभी पोस्ट तो पहले से लिखी हुई है यहा मैं आईडिया कहा से लाता हूँ ?कभी कभी आपके साथ भी हो जाता होगा वो ये की पोस्ट किस Topic पर लिखे मांड में आता होगा यार ये सब तो पहले से ही लिखा हुआ है या कुछ idea ऐसे आते होंगे जिनके ऊपर आप पहले सही लिख चुके हों तो ऐसे में अब क्या करे इस वजह से आप कोई पोस्ट नही लिख पाते हो
आज के पोस्ट में आपकी समस्या का solve करने वाला हूँ
अगर आपने अच्छे से इस पोस्ट को पढ़ा है तो इसके बाद आपको कभी ये नही सोचना पड़ेगा कि यार अब किस टॉपिक पर पोस्ट लिखू क्योंकि आपके पास पोस्ट लोखन के लिए टॉपिक की
कमी कभी नही होगी
![]() |
Top 10 Blog ke liye Post Ideas lane ke tarike
अपने ब्लॉग टॉपिक पर interest होना जरूरी है नही तो आप ब्लॉगिंग नही कर पाओगे इस बात का जरूर ध्यान रखे कि ब्लॉग अपने Interest के हिसाब से ही बनाये
अब चलिए जान लेते है पोस्ट लिखने के idea कहा से ला सकते है तो चलिए शुरू करते है
1. Hamesa Bilkul basic se soche
दोस्तो आपको किसी भी टॉपिक पर लिखना है तो बिल्कुल basic से सोचे तो आपको देखे की बहुत सी ऐसी चीजे है जो लोगो को नही पता होती है आपने जब new blog स्टार्ट किया होगा तो आपने देखहोग की आपको क्या क्या नही पता था और कैसे कैसे आपने सीखा कहने का मतलब है कि जो दीक़त आपको आई या जो आपको नही आता था इसी तरह से बहुत से लोगो नही जाते होंगे तो आपने क्या क्या सीखा उसको ही पोस्ट में लिख दे कुछ लोगो को ये भी नही आता तो आप यहाँ से भी idea ले सकते है ।
आपका ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर हो आप किसी भी टॉपिक पर सोचे पोस्ट लिखने के लिए आपको बहुत से idea मिल जायेंगे
2. Apne Visitor se Connection banaye
आप पोस्ट लिखते होंगे और आपकी साइट पर विज़िटर भी आते होंगे आप नई पोस्ट का idea के लिए अपने विजिटर की हेल्प ले सकते है जैसे मैने इस पोस्ट में ली है
मुझे पूछा गया कि हम पोस्ट के लिए idea कहा से लाये तो मैं उसका जबाब इस पोस्ट के जरिये दे रहा हूँ आप भी dir="ltr"ऐसे ही कर सकते है और आप उनसे फीडबैक ले सकते हो
आप हर पोस्ट में अपने विजिटर से पूछे कि उनको आपकी जानकारी कैसी लगी ताकि वो उनके सवाल और सुजाब जो भी है वो आप से शेयर करे
3. Idea le Other Blog se
आपका जिस टॉपिक पर ब्लॉग है उससे related तो भी ब्लॉग तो होंगे ही जिनको आप पढ़ते है तो उनको पोस्ट को पढ़ते समय दिमाग मे कोई तो idea आता होगा जो उस पोस्ट में नही है बस उसी कमी को पूरा अपनी पोस्ट में करे
ऐसे करके भी आप अपनी पोस्ट लिख सकते है
ऐसे करके भी आप अपनी पोस्ट लिख सकते है
4. Apni Purani Post se Idea le
आपने अपने ब्लॉग पर जो पुरानी पहले से पोस्ट डाली है उनमें अगर ओर भी कुछ add करना है तो उस पोस्ट टॉपिक पर दूसरी पोस्ट लिख कर बता सकते सकते है
एक सीरीज के रूप में step by step जानकारी दे ताकि ब्लॉग पर आए विज़िटर को भी कही और जाने की जरुरत नही होती है ।
5 Post Likhne ka ek Format banaye
format बनाने से मतलब है आप जिस तरह की पोस्ट लिखते है है आप उनका बहु एक फॉरमेट बनाले की किस दिन मुझे किस टाइप की पोस्ट करनी है
जैसे आपको हफ्ते में कितनी पोस्ट करनी है या daily एक पोस्ट करनी है किस दिन किस टॉपिक पर पोस्ट करनी है इस तरह आप एक फॉरमेट बना लीजिए तो आपको ज्यादा सोचना नही पड़ेगा और तुरंत आपके mind में नई पोस्ट के लिए idea भी आ जायेगा
6 Timer ka Use kare
बहुत बार ऐसा भी हो जाता है mind बिल्कुल खाली हो जाता है और कुछ भी mind में नही आता तो ऐसा होने पर आप टाइमर का use कर साते है
आप अपने मोबाइल में 20 मिनिट का टाइमर लगाए और एक कॉपी और पेन ले और जितनी भी टॉपिक आपके माइंड में आता है वो सब लिखते जाए कोशिश करे कि ज्यादा से ज्यादा टॉपिक आप लिख सके जिन पर पोस्ट लिखी जा सकती है टॉपिक इम्पोर्टेन्ट है या नही वो ना सोचे
ऐसे करने पर आप देखेगे की आपके पास 20 मिनिट में बहुत सारे अच्छे idea आ जायेंगे new पोस्ट लिखने के लिए
7.Google trand
7.Google trand
अगर आपको new पोस्ट के idea नही आता है तो आप गूगल ही मदद ले सकते है google trand में जाये तो आपको वहां पर अपने topic से related बहुत से पोस्ट और question मिल सकते है जिससे आप एक idea ले कर पोस्ट लिख सकते है
8. Googel question hub use kare
देखिये दोस्तो आपको अपने पोस्ट के लिए new idea लेने के लिए गूगल question hub पर विजिट करे आपको वहा पर अपने टॉपिक को चुने और उस टॉपिक से related हजारो की संख्या में question मिलेंगे उनकी मदद से आप पोस्ट लिख सकते है ।यहाँ आपको हर टॉपिक पर मिल जाएगा यह सर्विस google की है तो आपको idea ले कर पोस्ट लिख दे अगर आप इसमें question पर पोस्ट लिखते है तो उनसे गूगल मदद करेगा ।
9. Jio news ,newspaper padh kar
जी आ दोस्तो आज के इस दौर में भारत मे जिओ एक दम दार ब्रांड है जिसके न्यूज़ एप्प को use करके आप अपने टॉपिक से related question ढूढ़ सकते है और लेटेस्ट जानकारी मिल सकती है जिससे आपको अपने पोस्ट लिखने के idea आ जायेगा जिससे आप अच्छी जानकारी मिल जाएगी
10 Forum or Community ka use kare
Online बहुत से ऐसे फोरम है जहाँ लोग अपने सवाल पूछते है
जैसे Quora.com, Yahoo ,buzzsumo , answer.. आप जिस कैटेगरी में interest है आप उसको सर्च करिये तो आप को देखेगे बहुत लोगो ने अपने सवाल पूछे हुआ है आप वहां से भी idea ले सकते है
जैसे Quora.com, Yahoo ,buzzsumo , answer.. आप जिस कैटेगरी में interest है आप उसको सर्च करिये तो आप को देखेगे बहुत लोगो ने अपने सवाल पूछे हुआ है आप वहां से भी idea ले सकते है
Conclusion:
दोस्तो अब आपको clear हो गया होगा कि आप पोस्ट के लिए idea कहा से ले सकते है और कैसे आपने idea को लिख सकते है जिससे आप भूल ना
यहाँ एक बात बताना चाहता हु की आप जो टॉपिक आपको लगे कि वे ज्यादा important है उसको पहले लिखे
तो अब आपकी वारी मेने तो आपको मेरे तरीके बता दिए है आप भी अपने mind से new idea ला सकते है
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।और ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करते रहिए हमारे ब्लॉग पर
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।और ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करते रहिए हमारे ब्लॉग पर
Comments
Post a Comment